नवरात्रि में रोज सुबह ध्यान करने से होता है मन शांत और क्रोध होता है नियंत्रित, देवी के मंत्रों का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए ~~ इस बार देवी का आगमन घोड़े पर और प्रस्थान भैंसे पर होगा। ~~ या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ ~~ “सर्वमंगल मंग्ल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते।।” ~~ दुर्गा पूजा की अष्टमी को माँ महागौरी की पूजा होती है ~~